फाइल फोटो |
Entertainment News । भारत में आतंकवाद (Terrorist Attack) से बवाल मचा हुआ हैं तो वहीं हर रोज बोर्डर (Border) पर देश के जवान शहीद हो रहे हैं । बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब एक और बॉलीवुड सितारा देश की सेना के जवानों की मदद के लिए सामने आया है । बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय ने देश प्रेम की एक मिसाल पेश की है, जिसकी पूरा देश सराहना कर रहा है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल, विवेक ने देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को 25 फ्लैट देने की घोषणा की है । यह फ्लैट्स विवेक ओबरॉय की रियल इस्टेट कंपनी ‘कर्म’ की तरफ से दिए जाएंगे । इन फ्लैट्स को महाराष्ट्र के ठाणे में दिया जाएगा ।
रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी के द्वारा ये फ्लैट देश के अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दिया जाएगा । इसके लिए कंपनी की तरफ से सीआरपीएफ को पत्र भी भेजा गया है ।
कंपनी ने बताया कि अभी तक 4 फ्लैटस दिए जा चुके हैं और बाकी के फ्लैटस जल्द ही दे दिए जाएंगे । इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी शहीद जवानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था ।
अक्षय कुमार ने सुकमा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए 1 करोड़ 8 लाख रुपये की रकम दी थी । तो वहीं गौतम गंभीर ने दूसरी बार सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया है ।
वहीं खबरों की माने तो देश में कम ही ऐसे सितारे या व्यक्ति हैं जो देश प्रेम की भावना रखते हैं । विवेक ओबरॉय (Bollywood Actor) द्वारा दिए जा रहे शहीदों के परिवारो (Families) की मदद को लेकर पुरे देश में प्रशंसा की जा रही हैं तो देश की भावनाओं को लेकर भी ओबरॉय काफी शानदार नजर आ रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे