 |
Murder में Rajasthan Police के जवान सहित मामला दर्ज़, जांच में जुटी Police |
हत्या (Murder) को आत्म हत्या का रूप देने के लिए मृतका को लटकाया फांसी के फंदे पर
दहेज की मॉग पूरी नहीं होने पर शादी के पॉच माह बाद ही नवविवाहिता की हत्या का आरोप
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के जवान का भी नाम आया सामने
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। तहसील के हमीरवास थानान्तगर्त गॉव बिजावास में अल सुबह दहेज की मॉग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष द्वारा एक विवाहिता की हत्या (Murder) कर कर आत्म हत्या का रूप देने के लिए पंखे के हुॅक से लटकाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वही घटना की सूचना पर हमीरवास थाना पुलिस व पुलिस उप अधिक्षक सुरेश जागिड़ ने घटना स्थल का निरिक्षण कर घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं मृतका के भाई द्वारा मृतका के पति, सास, देवर व ननद द्वारा पर दहेज की मॉग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। वही मामले में मृतका के भाई सुनिल कुमार मेघवाल निवासी झुम्पा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन ममता की शादी 24 नवम्बर 2016 को हमीरवास थाने के गॉव बिजावास निवासी श्रीचन्द मेघवाल के पुत्र नत्थूराम मेघवाल के साथ के हुई थी तथा शादी के बाद के बाद दहेज में एक मोटरसाईकिल व एक लाख नगदी लाने की मॉग को लेकर मृतका के पति नत्थूराम, देवर विनोद, सास सरबती व ननद बाई आदि ने उसकी बहन को तंग व परेशान करना शुरू कर दिया। वही दहेज की मांग को लेकर मृतका को तंग व परेशान करने पर परिजनों द्वारा बीजावास पहूॅचकर दहेज बाबत ससुराल पक्ष के उपरोक्त लोगों को समझाया कर ममता को तंग व परेशान नही करने को कहा। वही सुनिल मेघवाल ने बताया कि ससुराल वालो को समझााने के बाद भी उसकी बहन ममता को दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख नगद मंगवाने का दवाब बनाने लगे एवं उसकी बहन ममता का 15 मई को रात्री 10 बजे लगभग फोन आया कि पति नत्थुराम, देवर विनोद, सास सरबती व ननद बाई आदि उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहे है तथा दहेज की मॉग पूरी नहीं करने पर उसे जान से मार देगें। वही मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज की मॉग पूरी नहीं होने पर बीती रात्री को ससुराल पक्ष के उपरोक्त लोगों द्वारा मृतका ममता के साथ मारपीट कर हत्या करदी तथा हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया। घटना के बाद पुलिस उप अधिक्षक सुरेशचन्द्र जागिड़ व कार्यवाहक थानाधिकारी मनोजकुमार आदि ने घटना स्थल को निरिक्षण कर शव का राजकीय रेफरल अस्पताल राजगढ में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाटर्म करवाकर शव उनके परिजनों को सुपूर्द कर जॉच प्रारम्भ करदी है।
गौरतलब है कि मृतका का पति राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में गंगानगर थाने में तैनात बताया गया है तथा शादी के लगभग पॉच माह बाद ही मृतका की हत्या (Murder) करने का आरोप है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे