![]() |
प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन लग्ज़री गाड़ियों सहित अफीम तस्करो को किया गिरफ्तार |
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को मिली बड़ी सफलता
अफीम तस्करो (Opium smuggler) को किया गिरफ्तार (Arrested)
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी ओमप्रकाश उपाध्याय के निर्देषन में पुलिस थाना धमोतर की टीम द्वारा सोमवार को संध्याकालीन गष्त के दौरान तीन किलो 250 ग्राम अफीम के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया व तस्करी में प्रयुक्त वाहन तीन लग्जरी कार, तीन पिस्टल, दो मैगजीन मय दस जिन्दा कारतूस एवं दो लाख तीस हजार रूपये जब्त किये।
सोमवार को थानाधिकारी धमोतर दीपक कुमार मय जाप्ता के संध्याकालीन गस्त हल्का मौजा धमोतर, कुलमीपुरा, चौकडी करते हुए सरहद धमोतर मौजा रातीतलाई फटा पर रोड़ के किनारे संदिग्ध अवस्था में तीन लग्जरी कारे बरंग सफेद खडी हुई दिखाई दी, जिनको दौराने गश्त चैक किया तो कारो में पांच व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम पता पूछा तो 1. विष्णुलाल पिता मोहनलाल गायरी उम्र 23 साल निवासी मोहेडा थाना अरनोद, 2.कमलेश पिता रामचन्द्र विश्नोई उम्र 26 साल निवासी नेहरू कॉलोनी नया बस स्टेषन के पास, बाप थाना बाप जिला जौधपुर ग्रामीण 3. भवानीशंकर पिता माणक लाल पालीवाल उम्र 25 साल, निवासी धापटो का बास, बाप थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण, 4. अष्वनी पिता गोविन्द राम तंवर उम्र 35 साल, निवासी दर्जीयो का बास, बाप थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण, 5. नथमल पिता कानाराम जी जटिया उम्र 32 साल निवासी बाप थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण होना बताया ।
जिनकी गतिविधियां सदिग्ध पाई जाने से कार को गहनता से चैक किया। चैकिंग के दौरान उनके कब्जे से कुल तीन किलो 250 ग्राम अवैध अफीम तीनपिस्टल, दो मैगजीन मय दस जिन्दा कारतूस एवं दो लाख तीस हजार रूपये बरामद किये गये। बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब चार लाख रूपये कीमत बताई जा रही हैं। उक्त आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करके धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में थाना धमोतर पर प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा तस्करी में प्रयुक्त तीन कारो को जब्त किया गया।
मामले को देखा जाए तो राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं जिसमे उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करो (Opium smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) किया हैं |
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे