हनुमानगढ। आयुर्वेद विभाग बीकानेर के उपनिदेशक महोदय के आदेशानुसार जीवन शैली अभियान चलाया गया है जिसके तहत बुधवार को जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ , जंक्शन में राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय से चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्कान अरोडा व विद्यालय प्रधानाचार्य प्ररेणा रस्तोगी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। सेमीनार में राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय से चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्कान अरोडा ने विद्यालय के बच्चों को प्राकृतिक उपचारों का ज्ञान, आहार विहार, रहन सहन, दिन चर्या, ऋतुचर्या, घरे उपचारों का छात्राओं को दिया। इस मौके पर डॉ. मुस्कान ने बच्चों को अपनी दिन चर्या को सुधारने पर अपने शरीर व दांतो को स्वस्थ रखने के लिये अनेकों प्राकृतिक उपचार की जानकारी दी जिसमें रोज प्रात: दंत मंजन करना, फेसवॉश की जगह बेसन का उपयोग करना व अन्य उपचारों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य प्ररेणा रस्तोगी ने डॉ. मुस्कान अरोडा का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे