Advertisement

Advertisement

गूगल के सीईओ के वेतन और मानदेय को जान हो जायोगे हैरान,भारत में जन्मे हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचई

फाइल फोटो


अंतराष्ट्रीय खबर । गूगल के सीईओ की अगर हम बात करे तो तो हमेशा चर्चा में रहने वाले सुंदर पिचई के वेतन और मानदेय की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2016 में वेतन एवं मानदेय इत्यादि मिलाकर करीब 20 करोड़ डॉलर की राशि मिली है जो उन्हें 2015 में मिली राशि का दुगना है ।


वर्ष 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर का वेतन मिला जो 2015 में मिले 6,52,500 डॉलर के वेतन से मामूली तौर पर कम है । लेकिन भारत में जन्मे पिचाई को अगस्त 2015 में कंपनी पुनर्गठन के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया ।

वहीं सीएनएन की खबर के अनुसार इसके बाद उनकी शेयर मद की आय बढ़कर 2016 में 19.87 करोड़ रुपये हो गई जो 2015 की इसी मद की 9.98 करोड़ डॉलर की आय से लगभग दोगुनी है । 

वहीं इन खबरों पर नजर डाले तो भारत में जन्मे सुंदर पिचायी गूगल के सीईओ बनने के बाद उनकी कमाई में निरंतर इजाफा होता आया हैं तो वहीं अपनी अलग रचनाओं के कारण भी सुंदर पिचायी जाने जाते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement