राजस्थान/जयपुर। स्टेट क्राईम रिकाॅर्ड ब्यूरों के पुलिस अधीक्षक एवं भारतीय पुलिस सेवा के चर्चित एवं दबंग आई.पी.एस. अधिकारी पंकज चौधरी द्वारा सोशल मिडिया के फेसबुक पेज पर सीएमओ में बैठे एक आईएएस अफसर के खिलाफ खुले व चेतावनी भरे शब्दों में अक्रामक रूख अपना रखा है। मिडिया जगत में सुर्खियां बटोरने वाले आईपीएस अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर 20 मई से लगातार एक अभियान की तरह शब्दवाण चला रखा है।
आईपीएस पंकज चौधरी ने सीएमओ में कार्यरत एक आईएएस अफसर पर सीधा निशाना साध रखा है। आईपीएस चौधरी ने सीएमओ में बैठे आईएएस अफसर की प्रोफाईल कुंडली तक बनाकर फेसबुक पेज पर सार्वजनिक करने के बाद आईएएस लॉबी में शासन सचिवालय के गलियारों में हड़कम्प पैदा कर दी है। वहीं आईपीएस पंकज चौधरी ने गुरूवार को फेसबुक पेज पर सीएमओ में बैठे अधिकारी के खिलाफ एक पोस्ट और लिखकर उस आईएएस अधिकारी की धड़कने और बढा दी है।
आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा लगातार नए-नए खुलाशे के साथ शब्दवाण चलाने से दिनोंदिन उस आईएएस अफसर की मुश्किलें बढती ही जा रही है। आईपीएस पंकज चौधरी के द्वारा बनाई गई शब्दों की कुंडली का सीएमओ में प्रमुख सचिव के पद पर बैठे 1993 बैच के आईएएस अफसर की ओर साफ इशारा करती है। आईपीएस पंकज चौधरी ने लिखा है कि समय की विडम्बना है कि जो सलाखों के पिछे होना चाहिये था वह राज्य में नंगा नाच सरेआम कर रहा है। इसकी कितनी भी पुजा अर्चना की जाये कम है। ''वक्त का इंतजार''।
*ये लिखा आईपीएस पंकज चौधरी ने फेसबुक पर-*
दुसरे के निजी जीवन में झाँकने वाला शासन सचिवालय / सीएमओ का यह तथाकथित आईएएस पुष्पों की अंजली में बैठा हुआ है । यह अपने पत्नी एंव बच्चों को भी पिछले कई वर्षों से धोखा दे रहा है । इसके आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक अवसरवादिता का जल्द ख़ात्मा होगा। समय की विडम्बना जो सलाखों के पीछे होना चाहिए वह राज्य में नंगा नाचँ सरेआम कर रहा है । इसकी कितनी भी पूजा - अर्चना🙏🏾की जाय कम है 🤔
राज्य की आमजनता का आभार जो लगातार इसके कारनामों से वाया पत्राचार ख़ुलासा कर रही है
" वक़्त का इंतजार"
ब्रेकिंग :नम्बर एक
✍🏻एक खनन माफ़िया ने इससे साठँगाठं कर शासन सचिवालय के फ़ुड बिल्डिंग के एक आईएएस को हाल में एक जिले का डीएम लगाया जहाँ उसकी तमाम खान की अवैध लीजे हैं। ✍🏻
मामला कितने में तय हुआ होगा आम जनता पर छोड़ रहा हुँ । ✍🏻जयहिदं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे