photo google |
सादुलशहर पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता
गद्दरखेड़ा चौराहे पर 250 ग्राम अफीम सहित एक काबू
राजेन्द्र सिंघल की रिपोर्ट
सादुलशहर। स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार कर एनड़ीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना प्रभारी भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि गद्दरखेड़ा चौराहे पर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास उप निरीक्षक सुरेश कस्बा मय स्टाफ नवजोत सिंह बराड़ हरीश कुमार, प्रभु राम, रामराज, नरसी राम ने दौरान ए गश्त सादुलशहर की ओर से आते हूए एक व्यक्ति को देखा।
पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी गुलशन कुमार सोनी (43) पुत्र मदन लाल सोनी निवासी सादुलशहर को गिरफ्तार कर एनड़ीपीएस एक्ट 8/18 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे का गढ़ कहलाता है सादुलशहर, युवा ज्यादा सक्रिय
सादुलशहर पिछले चार दशक से नशे का गढ़ कहलाता है। ऐसा नहीं कि पुलिस कार्यवाही नहीं करती। हर वर्ष मुकदमे दर्ज होते है। पिछले दो-तीन वर्षो में 18-20 मामले हर वर्ष हो रहे है। अभी अप्रेल-मई की बात करे तो सादुलशहर पुलिस ने 16 अप्रेल को करड़वाला चौराहे पर हनुमानगढ़ निवासी अमनदीप बराड़ (33) को 3 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा।
26 अप्रेल को हिना रिसोर्ट के पास सादुलशहर के राजमहेन्द्र बिश्नोई (33) को अल्प्राजोलम नामक 100 टेबलेट सहित पकड़ा। 28 अप्रेल को मूर्ति देवी कॉलेज के पास सादुलशहर के राजू सिंह राजपूत (33) को 5 शीशी कॉरेक्स व 50 अल्प्राजोलम नामक टेबलेट सहित पकड़ा।
20 मई को करड़वाला चौराहे पर नूरपुरा गांव का 25 वर्षीय युवक धर्मपाल नायक 18 शीशी ओनरेक्स व 40 अल्प्राजोलम टेबलेट के साथ धरा गया। गुरुवार को सादुलशहर के वार्ड 16 का गुलशन सोनी मादक पदार्थ 250 ग्राम अफीम सहित दबोचा गया। गुलशन से पहले पकड़े गये चारो आरोपी 25 से 33 वर्ष के युवक हैँ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे