Advertisement

Advertisement

भले आदमी को भय नहीं होना चाहिये- एसपी यादराम फांसल


गोगामेड़ी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को मददगार बनने व सुझाव देने के लिए गठित कम्यूनिटी लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी) सदस्यों की रविवार दोपहर करीब साढे तीन बजे पुलिस थाना गोगामेड़ी में हनुमानगढ जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल ने कहा कि भले आदमी को पुलिस से भय नहीं होना चाहिये इसलिए कि पुलिस हमेशा आमजन की हिफाजत के लिए तत्पर रहती है। 

उन्होने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने के बाद भादरा-गोगामेड़ी क्षेत्र का दौरा करने व आप लोगों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था से संबन्धित सुझाव साझा करने के लिए आया हूं। बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि बदमाश श्रेणी के लोगों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस को दें ताकि अपराध होने से पहले रोका जा सके।

 आम आदमी को सचेत रहने के निर्देश देते हुए कहा कि यंग बच्चों को गलत रास्ते पर चलने से रोके, अपराधिक प्रवृति जैसे लोगों की संगत में आने से बचाये। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में अमन, चैन, भाईचारा व शान्ति व्यवस्था कायम रहे। बैठक के दौरान मदन बेनीवाल अध्यक्ष नहर प्रबन्ध समिति परलीका ने एसपी से कहा कि अमरसिंह ब्रांच नहर से पानी चोरी रोकने के प्रयास किये जावे। इस मौके पर एडीशनल एसपी भादरा नरेन्द्र सिंह मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक के सामने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गोगामेड़ी थाने की गाड़ी खटारा हो चुकी है इसलिए नई बोलेरो गाड़ी मुहैया करवाई जावे।

एसपी ने उनके प्रस्ताव पर जल्द ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। बैठक में एडीशनल एसपी नरेन्द्र सिंह मीणा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रखने, शान्ति व्यवस्था कायम रखने के के साथ-साथ बैठक में उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं समेत पुलिस कार्यशैली पर विशेष तौर से चर्चा की। बैठक के बाद जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फासंल ने गोगामड़ी थाने का मुआयना भी किया। सीएलजी की बैठक में गोगामेड़ी थाने में आयोजित सीएलजी की बैठक में एडीशनल एसपी नरेन्द्रसिंह मीणा, डीएसपी भूपेन्द्र जाखड़, थानाधिकारी भूपसिंह सहारण के साथ सीएलजी सदस्यों सहित आस-पास क्षेत्र के लोगों जनप्रतिनिधियों सहित गोगामेड़ी थाने के पुलिसकर्मीयों ने भाग लिय

गोगाजी के टेका मत्था-

गोगामेड़ी थाने में सीएलजी के बैठक के बाद जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल ने गुरू गौरक्षनाथ जी के मंदिर में दर्शन किये व उसके बाद गोगाजी मंदिर पहुंचकर गोगाजी की स्माधि पर मत्था टेकते हुए क्षेत्र में अमन-चैन की मन्नत मांगी। गोगाजी के चायल पुजारी बसीर राणा, महबुब राणा ने जिला पुलिस अधीक्षक से गोगाजी की स्माधि पर चद्दर चढ़वाकर पुजा-अर्चना करवाई।

 इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने गागाजी मंदिर के चल रहे जिर्णोद्धार निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान अगस्त माह में भरने वाले गोगाजी मेला के लिए श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अनेक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के ठेकेदार इंजि. श्याम सुन्दर मोदी, पूर्णसिंह राठौड़, बसीर राणा चायल पुजारी, महेन्द्र वर्मा, एडवोकेट कैलाश स्‍वामी, बनवारीलाल मेघवाल पूर्व सरपंच, मांगूसिंह राठौड़, फतेहसिंह पालावत, इजि. राजेन्द्रसिंह, ठेकेदार विक्रमसिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement