![]() |
बूढ़े को हुआ इश्क |
श्रीगंगानगर . कहते हैं की प्यार किसी की नहीं सुनता हैं और अंधा होता हैं . लेकिन इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए की वो अपने रिश्तो की गरिमा भी भूल जाए . प्रदेश से लेकर देश में हर रोज तरह-तरह की घटनाएँ सामने आती हैं . पूरा देश आज ऐसे शर्मनाक घटनाओं से ग्रसित नजर आ रहा हैं .
शर्मनाक घटना आई सामने
आज भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन अगर दोनों की उम्र की बात की जाए तो 23 वर्ष का फांसला हैं . वहीं जानकारी के अनुसार दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है. घटना रायसिंहनगर तहसील के समेजा कोठी गांव की है.
बूढ़े को हुआ अपनी बेटी से भी कम उम्र की लडकी से इश्क
समेजा गांव के रहने वाले 42 वर्षीय बनवारी लाल नायक ने 19 वर्षीय लड़की के साथ जहर खा लिया. इसके बाद वे दोनों घर आ गए. घर पहुंचने पर दोनों अचेत हो गए. इस पर परिजन उन्हें नजदीक के सरकारी अस्पताल लेकर गए.
दोनों की प्रेम कहानी बताई जा रही लम्बी
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों में लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते बनवारी लड़की को अपने घर लेकर आया था. लेकिन उसका परिजनों से झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों घर से चले गए. बुधवार सुबह दोनों जहर खाकर घर लौटे.
नहीं हो सके अभी दोनों के ब्यान
अब अगर हम बनवारी लाल की बात करे तो उसके चार बच्चे हैं . और तो और उसके बेटों तक की शादीयां भी हो चुकी है और उसके पोते-पौतियां भी हैं. वहीं युवती अविवाहित है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की वजह से अभी फिलहाल दोनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे