Advertisement

Advertisement

दोस्त ही निकला गद्दार,दोस्त ने किये दोस्त पर चाक़ू से ताबड़तोड़ वार,हालात देख रूह काँप जाए


दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़ । छोटीसादड़ी नगर के सदर बाजार में एक कपड़ा व्यवसाई को उसी के दोस्त ने दुकान में चाकू से  वार  कर  गंभीर रूप से घायल कर दिया । चाकू के वारो से बेसुध होकर गिरे युवक को ,लोगो ने दरवाजा तोड़ कर चिकित्सालय पहुचाया। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हमलावर को गिरफ्तार किया। 


जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 11 बजे  नगर के सदर बाजार स्थित मिथलेश गारमेंट्स फर्म के नाम से  कपडा व्यवसाय करने वाले  मुकेश 38 पुत्र श्यामल टेलर को उसी की दुकान में  बात -चित करने के बहाने से आया ।  उसके मित्र ने निचे बैठे मुकेश टेलर को ऊपर ले जाकर दरवाजा बन्द कर मनोहर सिन्धी ने अपने मित्र के ऊपर चाकू से अनगिनत वार किये ।


दुकान के नीचे बैठे मुकेश के पुत्र मिथिलेश को अन्देशा होने पर ऊपर जाकर दरवाजा खोलने का प्रयास  किया तो अंदर से बन्द पाकर वह चिल्ला कर लोगो को आवाज लगाई ।आस पास के दुकानदार तुरंत दौड़ कर आये व दरवाजा खोलने का प्रयास किया कुछ लोग जंगले की ओर से खिड़की तोड़ अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन जंगला टूट जाने से प्रयास व्यर्थ गया ।

लोगो ने लोहे की रोड से दरवाजा तोडा तो देखा की मुकेश टेलर खून से लथ पथ फर्श पर पड़ा  और दर्द से कहराने वाला मंजर देख कर सभी हतप्रभ हो गए और घायल मुकेश को तुरन्त गम्भीर अवस्था में छोटी सादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक रेफरल चिकित्सालय लाए ।


जंहा पर चिकित्सक अरुण माथुर व रितेश जैन ने बड़ी मसक्कत के साथ उपचार कर घायल को उदयपुर रेफर किया। हमलावर मनोहर सिंधी को लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सुचना दी।


आक्रोशित लोगो ने हमलावर की धुनाई भी कर दी तब तक मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू द्वितीय थाना अधिकारी शंभूलाल दमामी सहित मौके पर पहुचकर हमलावर मनोहर सिन्धी को गिरफ्तार किया।

थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया की  मनोहर सिन्धी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस अनुसन्धान कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने में झूट गई है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement