Advertisement

Advertisement

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला हनुमानगढ़ ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ । Report Exclusive


हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन राजकीय माध्यमिक विद्यालय डबरवाला नई खुंजा में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारभ गुरूवार को किया गया। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, विशिष्ट अतिथि रंगलाल बिश्रोई, पार्षद लियाकत अली, रणजीत सिंह, मनोज बड़सीवाल, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती वीणा धीगड़ा, अनिल गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राय भारत स्काउट गाईड के सचिव भारत भूषण ने की।

ये भी पढ़े -नगरपरिषद उप कार्यालय में पट्टो के लिए आ रहे आवेदन,आज 12 जनों को किया पट्टा वितरण

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया। प्रशिक्षण के प्रभारी मनीष सिंगला ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुय उद्देश्य बालक बालिकाओं का सर्वागीण विकास करना है। राजस्थान राय भारत स्काउट व गाइड विभिन्न कार्यक्रमों व प्रशिक्षणों के माध्यम से साधारण जन में व खासकर युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, देश प्रेम व स्वावलबन की भावना का विकास करना है।

ये भी पढ़े -लॉयन्स क्लब के चुनाव हुए सम्पन्न, चुनाव के बाद गठित हुई कार्यकारिणी

उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण 11 मई से 18 जुन तक प्रात 7 से 12 बजे तक चलेगा जिसमें ड्राईंग पेन्टिग, साज सज्जा सॉट टॉयज, सिलाई कार्य, ब्युटी पार्लर, मेहन्दी, नृत्य, आत्मरक्षा व अन्य प्रशिक्षण दिये जायेगे जिससे की छात्राएं स्वालबी बन सके और अपना रोजगार स्वयं कमा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement