Advertisement

Advertisement

नगरपरिषद उप कार्यालय में पट्टो के लिए आ रहे आवेदन,आज 12 जनों को किया पट्टा वितरण । Report Exclusive


हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत गुरूवार को नगर परिषद उप कार्यालय में प्रथम दिन वार्ड 9,10 व 11 के वार्डवासियों के आये हुये आवेदनों में से 12 लाभार्थियों को पट्टा वितरण किया गया।

ये भी पढ़े -लॉयन्स क्लब के चुनाव हुए सम्पन्न, चुनाव के बाद गठित हुई कार्यकारिणी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नागिना बाई, आयुक्त राकेश मेहंदीरता, भाजपा युवा नेता अमित साहू, वार्ड 10 केे पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, वार्ड 9 के पार्षद कुलदीप भोभिया, पार्षद राजेश कड़वासरा, राजेश मदान, एईएन सुभाष बंसल ने संयुक्त रूप से शिविर के लाभार्थियों को पट्टो का वितरण किया गया। आयुक्त राकेश मेहंदीरता ने बताया कि यह शिविर 10 मई से 10 जुलाई तक अलग-अलग वार्डों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को नगर परिषद उप कार्यालय में वार्ड नं. 38 व 39 के वार्डों में शिविर आयोजित किए जायेंगे।

ये भी पढ़े -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला हनुमानगढ़ ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

 यह शिविर प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक आयोजित किए जायेंगे। आयुक्त राकेश मेहंदीरता ने बताया कि शिविर में कृषि भूमि पर आवासीय योजनाओं के नियमन, सिवायचक भूमि पर अनाधिकृत आवासीय निर्माणों का नियम, आवासीय क्षेत्रों, कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर-आवासीय गतिविधियों का नियमतिकरण, कच्ची बस्ती नियमन के संबंध में, खांचा भूमि आवंटन, भवन मानचित्र अनुमोदन, भूखंडों के नाम हस्तान्तरण, सड़क मार्गाधिकार निर्धारिण, राष्ट्रीय शहरी आवासीय मिशन संबंधी कार्य, पार्कों एवं अन्य सुविधा क्षेत्रों का सीमांकन करना, राय सरकार द्वारा किये जाने वाले अन्य कार्य, मुयमंत्री जल स्वावलबन अभियान की योजना संबंधी कार्य एवं जन्म मृत्यु पंजीयन एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना सहित अन्य सभी कार्य किए जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement