Advertisement

Advertisement

आज होगा निर्भया काण्ड के दोषियों के भविष्य का फैसला, बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में सुनवाई । Report Exclusive


राष्ट्रीय खबर । बहु चर्चित दिल्ली निर्भया काण्ड को लेकर आज उच्चतम न्यायालय फैसला सूना सकता हैं । आपको ज्ञात होगा की दिल्ली उच्च न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले को गम्भीरता से लेते हुए चार दोषियों को मौत की सज़ा सुनाई थी । उसी फैसले को लेकर उच्चतम न्यायालय 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चार दोषियों की दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली अपीलों पर आज अपना फैसला सुनाएगा । न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ मामले में कल फैसला सुनाएगी । इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और निर्भया कांड नाम से चर्चित रहा था ।

शीर्ष अदालत ने चारों दोषियों- मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की अपीलों पर 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था । चारों ने 13 मार्च, 2014 को उच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराये जाने और सुनाई गयी मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी । साल 2012 में 16 दिसंबर की रात को 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में जघन्य तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसे उसके एक दोस्त के साथ बस से बाहर फेंक दिया गया था । उसी साल 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में लड़की की मौत हो गयी थी ।

वहीं इस मामले पर फैसले को लेकर काफी लोगो की निगाह टिक्की हुई हैं तो वहीं देखने वाली बात रहेगी की सुप्रीम कोर्ट की पीठ चारो दोषियों के भविष्य को लेकर क्या फैसला करती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement