फाइल फोटो |
राष्ट्रीय खबर । अभी हाल ही में पाक द्वारा भारतीय सैनिको पर हमला करने और उनके शवो को क्षत-विक्षत करने के मामले में पूरा देश जल रहा हैं तो इसी मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्यान आया हैं की सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा की भारतीय सेना क्रियान्वयन से पहले अपनी योजना का खुलासा नहीं करती है । इससे संकेत मिला है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान लेकर उनके शव क्षत विक्षत करने के मामले पर संभावित जवाबी कार्रवाई होगी । इस बर्बरतापूर्ण कृत्य की जवाबी कार्रवाई के संबंध में पूछे गये सवालों का रावत ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि सशस्त्र बल पड़ोसी देश के इस प्रकार के कृत्यों का प्रभावी जवाब देंगे ।
कुछ दिनों पहले नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों ने हमारी सेना के एक नायब सूबेदार और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की जान लेकर उनका शव क्षत विक्षत कर दिया था । उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर में घुसपैठ रोधी तंत्र को और चौकन्ना कर दिया गया है ।
वहीं हाल ही में हुई भारतीय सैनिको के साथ बर्बरता को लेकर सैना प्रमुख ने अपने इरादे तो साफ़ कर दिए हैं । अगर इन सभी बातो पर गौर किया जाए तो रक्षा मंत्री जेटली भी कह चुके हैं की इस हमले का जवाब दिया जाएगा । इसको लेकर भारत की तरफ से कदम उठने की उम्मीद नजर आ रही हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे