![]() |
photo zee media |
नेशनल/इंटरनेशनल न्यूज़ । भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी चौकियों पर दंडात्मक कार्रवाई का एक क्लिप जारी करने के बाद जैसे को तैसा कार्रवाई के तहत पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैन्य चौकियों को कथित तौर पर भारी नुकसान होता दिखाने वाला एक वीडियो जारी किया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सेना के फेसबुक पेज पर पोस्ट एक वीडियो के साथ एक संक्षिप्त बयान में आरोप लगाया है कि भारत ने 13 मई को बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाया.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने करारा जवाब देते हुए नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को ध्वस्त कर दिया.’ यह कथित वीडियो 87 सेकेंड का है जिसमें दिखा है कि भारी गोलाबारी में भारत की कई चौकियां पूरी तरह तबाह हो गयीं. पाकिस्तान सेना का फुटेज परोक्ष रूप से भारतीय सेना की तरफ से सैन्य कारवाई वाला एक वीडियो जारी करने के जवाब में लाया गया है जिसमें जंगल वाले इलाके में उसके कुछ ढांचे को बर्बाद करते हुए दिखाया गया है.
भारतीय सेना ने मंगलवार (23 मई) को कहा कि उसके दो सैनिकों का सिर काटे जाने के कुछ दिनों बाद दंडात्मक कार्रवाई में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ कुछ नुकसान हुआ. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में उसकी चौकियों को तबाह करने के भारतीय सेना के बयान को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे