Advertisement

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने कही कुछ ऐसी बाते,रणवीर कपूर को पसंद करने का भी हुआ जिक्र

priynka chopra ranveer kapur
photo zee media

एंटरटेंमेंट न्यूज़ ।  प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उसे अपने सह-कलाकार और दोस्त रणवीर सिंह के बागी तेवर पसंद हैं. ‘लाइव विथ केली एंड रयान’ के शो पर हाल में दिखी 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि रणवीर बहुत क्यूट हैं.


केली ने उनसे पूछा कि उनके पसंदीदा सह कलाकार कौन हैं. इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, मेरे भारतीय सह-कलाकार. उनका नाम रणवीर सिंह है.


उनके तेवर बागी हैं और हां, वह क्यूट हैं. इस पर शो की प्रस्तोता ने कहा, हां, वह बहुत आकषर्क हैं. प्रियंका और रणवीर ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गुंडे’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.


प्रियंका ‘बेवॉच’ के साथ हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. यह फिल्म दो जून को रिलीज होगी.


Read source

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement