आचार्य संदीपन
नयी दिल्ली/ज्ञान । गत वर्ष एक ऐसी घटना घटी जिसने बन्द गाड़ी के अंदर हमारे द्वारा की जाने वाली कई एक्टिविटीज पर सवालिया निशान लगा दिए।
कुछ स्कूली छात्र पिकनिक के लिए टूर पर निकले तो उनमें से किसी ने बन्द गाडी के अंदर परफ्यूम का स्प्रे कर दिया। गाडी अपनी रफ्तार से बढ़ रही थी, गाडी के अंदर चल रहे ऐसी के पंखे ने परफ्यूम को पूरी गाडी में सर्कुलेट कर दिया।
इतने में ही कार में बैठे एक युवक ने लाइटर जला दिया। बस फिर क्या था कार में फैले परफ्यूम ने तत्काल भयानक आग पकड़ ली और बैठे सारे युवक गम्भीर रूप से जल गए।
ध्यान रहे कि बन्द गाडी में किसी भी तरह का स्प्रे आदि करने के बाद उसमें कोई भी माचिस या लाइटर ना जलाए और ऐसी चलने के दौरान कार का कोई भी एक अथवा सारे शीशे कम से कम 1 सेंटीमीटर खुले होने चाहिए।
सम्बन्धित वीडियों वरिष्ठ पत्रकार
डॉ कुंवर प्रदीप ठुकराल द्वारा उपलब्ध कराई गई
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे