हनुमानगढ़ । जिले में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने नगर मंत्राी दीपक कुक्कड़ के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निर्मला बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि जिले में रात्रि 8 बजे के बाद भी लाईसेंसधारी शराब की दुकानों पर शराब की अवैध रूप से बिक्री की जाती है और आबादी क्षेत्रा में अवैध रूप से ब्रांचें खोलकर शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। जिससे आबादी क्षेत्रा के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बंध में पहले भी पुलिस प्रशासन को लिखित में ज्ञापन दिये जा चुके है परन्तु कोई कार्रवाही नहीं हुई। जिससे आबादी क्षेत्रा में रहने वाले निवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष का माहौल हैं। ज्ञापन में जल्द ही समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।
इस अवसर पर रिपुदमन चौधरी, कपिल, कमल, सागर शर्मा, शाहबाज राठौड़, यादवेन्द्र, विकास दाधीच, सन्दीप, विकास शर्मा, मनीष सेतिया, उत्तम शेखावत आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे