हनुमानगढ़ - औलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग

हनुमानगढ़ । औलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह बराड़ के नेतृत्व में सोमवार

जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया गया है कि चक नं. 6 से 11, 14 एसएसडब्ल्यु, चक नं. 1 से 4  एनडीआर, चक 2 आरडबल्युडी, ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द के किसानों ने अपनी अपनी कृषि भूमि में नरमा व कपास की फसल काश्त की हुई थी जो 11 जून को हुई औलावृष्टि से पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।



 जिससे किसानों को कभी भी पूरा न होने वाला नुकसान हुआ है। अगर इन क्षेत्रा के किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान बैंक में साहूकारों से लिये हुए कर्ज के बोझ तले दब जायेंगे और इन
किसानों की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हो चुकी है

 काश्त के अलावा इनके पास आय का अन्य कोई साधन भी नहीं है। ज्ञापन में उक्त क्षेत्रा के किसानों  का औलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द दिलवाने की मांग की गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच  गुरमुख सिंह बराड़, कुलदीप सिंह, सुखासिंह, अमीलाल, पाला सिंह, जगजीत  सिंह, बख्शीश  सिंह, गुरलाल सिंह, बलराज सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ