Advertisement

Advertisement

इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ रहा हैं शानदार प्रदर्शन


स्पोर्ट्स न्यूज़।  भारत पाक का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला हैं।  चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट हिस्ट्री में ये पहला मौका है जब 50 ओवर वाले किसी आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों देश आमने-सामने होंगे। इस वजह से क्रिकेट फैन्स के बीच इस मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे सक्सेसफुल भारत के टॉप-5 प्लेयर्स की बात करें तो बैटिंग में और बॉलिंग में इरफान पठान पांचवीं पोजिशन पर हैं। ऐसा है युवराज का रिकॉर्ड...


- युवराज सिंह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बैट्समैन हैं।
- युवी ने पाकिस्तान के खिलाफ 37 ODI मैच खेलकर 43.16 के एवरेज से 1338 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 107* रन है।
- रविवार को होने वाले फाइनल में युवराज सिंह अपने इस रिकॉर्ड को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।


फाइनल खेलते ही भारत बनाएगा रिकॉर्ड


- पिछले 6 साल के दौरान भारत ने चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है।
- भारतीय टीम चौथी बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इस मैच को खेलते ही वो सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी। वेस्ट इंडीज तीन बार खिताबी मैच खेल चुकी है।


ICC इवेंट में भारत का पलड़ा है भारी

- आईसीसी टूर्नामेंट हिस्ट्री (टी-20 और वनडे) में दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 13 बार भारत और 2 बार पाकिस्तान जीता है। भारत की 13 जीत में वर्ल्ड टी-20 (2007) का टाई रहा मुकाबला भी शामिल है। जिसमें भारत बॉल आउट में जीता था।
- लंदन के ओवल ग्राउंड पर होने वाले इस फाइमल मैच में 10 साल बाद दोनों टीमें किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थीं, जिसमें भारत को जीत मिली थी।
- इस चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। ये आईसीसी टूर्नामेंटों में पाक पर टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत थी।


ओवरऑल जीत में भारत पर भारी पाकिस्तान


- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ओवरऑल मैचों की बात करें तो दोनों देशों के बीच अबतक 128 ODI मैच हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 72 और भारत ने 52 मैच जीते हैं। 4 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
- पिछले 10 सालों के दौरान दोनों देशों के बीच 20 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से 12 भारत ने और 8 पाकिस्तान ने जीते हैं।


भारत-पाक के बीच हुए 11 फाइनल

- भारत और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी-20 मिलाकर) 11 फाइनल हो चुके हैं। जिसमें 4 भारत और 7 पाकिस्तान ने जीते हैं। इनमें से 4 फाइनल भारत ने शारजाह में हारे हैं। रविवार को होने वाला मैच 12वां फाइनल होगा। (input bhaskar)

न्यूज़ सोर्स भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement