Advertisement

Advertisement

आतंकवादी नेता यासिन मलिक की पुलिस ने की ठुकाई, पीटते-पीटते ले गई पुलिस


आचार्य संदीपन

नई दिल्ली/क्राइम न्यूज़ ।कश्मीर में आतंकवादी नेता यासीन मलिक की पुलिस ने अच्छी खासी सुताई कर दी, ये काम गत दिवस मलिक को हिरासत में लेने के दौरान किया गया जब मलिक ज्यादा उछल कूद मचा रहा था।



अलगाववादियों की फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे के बाद अलगाववादी नेता यासिन मलिक को हिरासत में लिया गया है, वहीं दूसरी ओर  सैयद अली शाह गिलानी के घर को सील कर दिया गया है।हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर होने वाली बैठक को रोकने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अगलाववादी नेताओं की पाकिस्तान से फंडिंग कराए जाने के मामले में एनआईए ने दिल्ली और कश्मीर के कई ठिकानों पर लगातार दो दिनों तक छापा मारा था। 


पहले दिन जहां दिल्ली में छापा मारा गया था वहीं दूसरे दिन एजेंसी ने श्रीनगर और जम्मू के कई ठिकानों पर छापा पड़ा था। एनआईए ने रविवार को जम्मू के एक ठिकानों और श्रीनगर के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान श्रीनगर में हुर्रियत के प्रवक्ता अकबर के घर की तलाशी ली गई थी।  इससे पहले एनआईए ने हवाला मामले और अलगाववादियों को होने वाले फंडिंग मामले में कश्मीर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।


दिल्ली का चांदनी चौक में स्थित बल्लीमारान का मुस्लिम इलाका बन चूका है आतंकी फंडिंग और पनाह का अड्डा!


एनआईए ने दिल्ली के चांदनी चौक, बल्लीमारान सहित हरियाणा के 8 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में एनआईए को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के लेटरहेड मिले हैं। इसके अलावा पेन ड्राइव्स और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। अब तक छापेमारी के दौरान दिल्ली और श्रीनगर से 1.25 करोड़ की रकम बरामद की गई है।एनआईए ने इस मसले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है। एजेंसी इस मामले में तीन अलगाववादी नेताओं से दो दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। 



आज तक की महिला पत्रकार की की थी पिटाई, यासीन मलिक ने की थी खुली गुंडागर्दी

ज्ञात रहे ये वही पूर्व आतंकवादी सरगना और वर्तमान में साइलेंट तरीके से आतंक फैला रहा यासीन मलिक है जिसने कुछ दिनों पहले आतंकी फंडिंग का स्टिंग ऑपरेशन करने गयी आजतक की पत्रकार और उसके फोटो ग्राफर पर हमला करके उनकी जबर्दस्त पिटाई की थी और उन्हें घायल कर दिया था। कभी आतंक के आका रहे यासीन मलिक ने अब शांति का बनावटी चोला पहनकर चुपचाप आतंक को बढ़ावा देने और देशद्रोही गतिविधियों के संचालन को अपना धंधा बना रखा है।


पाकिस्तान में हाफिज सईद के साथ दिया था धरना! आतंकवाद और आतंकवादियों का प्यारा है मलिक!

आपको याद दिलाना उचित होगा कि यासीन मलिक कुछ दिन पूर्व भारत में विरोध में पकिंस्तान में धरने पर बैठ चूका है जिसमे भारत के लिए मोस्ट वांटेड अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद ने भी शामिल होकर यासीन मलिक की ठुड्डी खुजलाई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement