Advertisement

Advertisement

अब तो जागियो डीआई साहब.. ! धड़ल्ले से बिक रही है नशीली दवाईयां..!!


अब तो मॉ  की ऑख मे भी आंसु है


कैंचिया  – विनोद सोखल

बींझबायला मण्डी के एक किरयाना स्टोर  पर धड़ल्ले से सरे आम चंद रुपयो से लालच मे  नशीली दवाईयां बेचकर न जाने कितनी ही अबलाओ के सुहाग तथा न जाने कितनी माताओ के ऑखो के तारो को उनकी कोख से

जुदा कर रहे है क्षैत्र मे बिक रही नशीली दवाईयो का युवाओ पर सबसे जादा प्रभाव पड़ रहा है श्री गंगानगर  जिले के घमुड़वाली थाना क्षैत्र के बींझबायला 34 LNP  कस्बे मे ईन दिनो ईतना बुरा हाल है की  एक  किरयाना   स्टोर पर  कुछ मिले न मिले पर नशीली दवाईयां जरुर मिल जाये गी जो युवाओ के लिए खतरा बनी हुई है दिन प्रती दिन युवा नशे के आदि होते जा रहे है एक तरफ जहा सरकार नशें को रोकने का पुर जोर प्रीयास कर रही वही दुसरी तरफ सरकार के ही कर्मचारी अपने दो रुपये के लालच के लिए इसे भड़ावा दे रहे है जो आज  एक बींझबायला मण्डी के किरयाना स्टोर    जिस पर हर प्रकार का मेडीकल नशा मिल रहा है जिस से मजदुर व युवा ब्रग नशें की लत मे जगड़ता जा रहा जो बहुत बड़ा खतरा है

इतने भोले भाले नही है डीआई साहब

जिस तरह श्री गंगानगर  के डीआई साहब खुद भोले बनर बैठे जेसे उन को पता ही नही की बींझबायला मण्डी के एक किरयाना स्टोर संचालक ने  स्कुल के पास मे नशीली दवाईया बेचने का बड़ा करोबार कर रखा है ओर हमारे     डीआई साहब भोले बने बैठे है  जेसे इन लोगो को पता ही नही है की बींझबायला मे किरयाना स्टोर पर नशा बेचा जा रहा है क्योकी साहब तो मंथ्ली पर सेट है जनता को मुर्ख बना रहे है 

उस मॉ से पुछिए जिस की कोख से पुत्र जुदा होता है –

उस मॉ से पुछे जिस मॉ का पुत्र नशे कि लत के कारण इस जिन्दगी से चला गया और उस बहना का दर्द जो हर वक्त आंसु बनकर बह रहा है जिनहोने अपने जवान भाई को इस दुनिया से खो दिया इस सभी का जिंदा एक उदारण है की     बींझबायला     का एक एसा परिवार जिस का पुत्र आज इस दुनिया मे नही है जिस की जान गत दिनो मेडीकल नशे ने लेली

हजारो जिन्दगीया और भी जा सकती है

जिस तरह  से युवाओ को किरयाना स्टोर संचालक अपने फायदे के लिये नशा परोश रहे है उसी के चलते नशे की लत पड़ती जा रही है जिस से युवाओ कि जिन्दगी को खतरा पेदा हो रहा है अगर नशें का कारोबार एसे ही चलता रहा तो हजारो जिन्दगीया जा सकती है

अभी भी वक्त है  इन   किरयाना     स्टोर संचालको पर नशीली दवाईयां बेचने का पुरणत्य प्रतिबन्द लगाने का नही तो कई और युवा  इस के शिकार हो सकते है क्योकी ये किरयाना  स्टोर संचालक पहले तो मजदुरो को अपना शिकार बनाते है उस के बाद युवाओ को नशे की लत सिखाते है जिस से वो आदतन नशेड़ी बनजाता है और किरयाना  स्टोर संचालक का पक्का ग्राहक भी बन जाता है

इन नशीली दवाईयां पर टीका है युवा

आज का हर तीन मे से एक युवा जिस को नशें की लत पड़ चुकी है उस को किरायाना  स्टोर संचालक द्वारा सस्ती के चक्कर मे फोर्टाडोल कोरेक्स एल्पराजोलम आदि दवाईयां पर टीका रखा है जिस मे सब से जादा फोर्टाडोल बेची जाती है जिस को अनपड़ लोग शेर मार्का व निला बोलकर लकर ले रहे है जिस से हर रोज युवा इस नशे के आदि होते जा रहे है

एसे होती है पुलिस  की सैटींग

 मण्डी का एक युवक पुरे दिन भर पुलिस थाने मे डेरा जमाए रखता है जो पुलिस को चंद रुपये का लालच देकर पुलिस का खास बना हुआ है 

जो सरेआम पुलिस के सामने ही पोस्त व मेडिकल नशे का करोबार करता है सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुशार इस युवक ने घमुड़वाली थाना परिशर मे कुलर व कुछ अन्य समान लाकर दिया है 

ये है प्राब्धान -------

नियमो के अनुशार किरयाना स्टोर संचालक किसी भी प्रकार का मेडिकल टेब्लेट नही रख सकता है अगर एसा करता पाया जाता है ता पुलिस उस पर कानुनी कार्यवाई कर सकती है व डि आई यानी की ड्रग इस्पेक्टर कार्यवाई भी कर सकता है जिसमे धारा 420 जेसे बड़ी धाराओ मे कार्यवाई कर सकता है पर घमुड़वाली थाना क्षैत्र का इतना बुरा हाल है की ये लोग नशे का कारोबार करने वाले के याहा खास बनी बैठी है सब कुछ पतो होते हुए भी कोई कार्यवाई नही करती   

खबर लेखक की अपनी हैं ।reportexclusive.com का सहमत होना जरूरी नहीं हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement