Advertisement

Advertisement

मक्कासर में डीवाईएफआई ने किया चक्काजाम,खाद्य सुरक्षा में नाम ना जुड़ने से खफा हैं ग्रामीण


235 नाम आज और बाकी जल्द ही जोड़ने का आस्वाशन

एसडीएम से हुई वार्ता से नाराज मगर ग्रामीणों ने कहा एक बार ओर सही

कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । जिला मुख्यालय के समीप लगते गांव मक्कासर में आज तय कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने को लेकर रोड़ जाम किया गया । ग्रामीणों का आरोप हैं कि हम पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं हैं जिसके चलते आज हमने परेसान होकर चक्काजाम किया । वहीं चक्काजाम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच पर जाम खुलवाते हुए ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि आपकी वार्ता हम करवाएंगे । जिसके बाद एसडीएम कार्यालय में हुई वार्ता में एक बार फिर से एसडीएम ने ग्रामीणों को 235 नाम तुरन्त जोड़ने और बाकी बचे नामो को जल्द ही जोड़ने की बात कही । एसडीएम से हुई वार्ता में ओम स्वामी, रघुवीर वर्मा, राजेन्द्र नोखवाल, अरविंद वर्मा, परविन्द्र, वेदप्रकाश, विनोद आदि मौजूद रहे ।

वहीं ग्रामीणों की माने तो सभी नाराज दिखाई दिए क्यूं की उनका आरोप था कि हर बार उन्हें आश्वाशन का भरोसा दिलाया दिया जाता हैं लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं हैं । मजबूरन ग्रामीणों को हर बार धरने-प्रदर्शन का मार्ग अपनाना पड़ता हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement