Advertisement

Advertisement

मण्डल 15 भागो में बंटा, बोर्ड विपक्ष ने बनाया तो उनको पैसे कैसे दूँ - टीटी


केसरीसिंहपुर
"बोर्ड थोड़े तो बण्या नी, पन्द्रह पन्द्रह थोडे ग्रुप है,विकास भालदे हो मेरे तो !" यह बात 
शुक्रवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ताओ की बैठक में पहुँचे खान राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने कही । जैसे ही राज्य सरकार का गुणगान करते हुए सरकार की पौने चार वर्षों की उपलब्धियां गिनाने लगे एवं अपने विधानसभा क्षेत्र के करोडो रुपये के विकास कार्यो का गुणगान करना शुरू किया तो पूर्व पार्षद जसपाल सिंह बराड़ ने कहा कि आप विकास विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का गुणगान तो कर रहे हो तो परन्तु मंडी क्षेत्र में कोई विकास कार्य आपके कार्यकाल का नजर नहीं आ रहा । तब उक्त बात उन्होंने कहा डाली । 

आग बबूला होते हुए कहा कि मंडल पन्द्रह गुटो में बंट चूका है जिसकी बदौलत आपसे निकाय चुनावों में आपने बहुमत होते हुए आप बोर्ड नही बना सके और विपक्षी पार्टी का अध्यक्ष बना दिया उनको पैसा कैसे दू । इसके अलावा वार्ड 5 में स्थित जोहड़ की समस्या को हल करने के लिए उन्होंने पूर्व पालिका अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्सेवट से कहा कि 5 मेंबरी कमेंटी का गठन कर पालिका कनिष्ठ अभियंता से प्रपोजल बना कर मेरे को भेजे में इसके लिए बजट आड़े नही आएगा।


उन्होंने कहा कि अभी सवा साल सरकार का और कार्यकाल बाकि पड़ा है। सभी के बकाया रहे कार्यो को करवाने का प्रयास किया जायेगा उन्होंने कहा कि सभी लोगो के काम नही हो सकते । जाते जाते करवाएंगे क्योकि लोग पहले किया काम भूल जाते है। 

उन्होंने कार्यकर्ताओ को एक जुटता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि राज्य में वसुंधरा सरकार ने विकास की गंगा बहा रखी है। किसानों के खेतों में पक्के खालो को निर्माण हो रहा है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न योजनायों के तहत लाभ लिया जा है ताकि गरीब का बच्चा पढाई से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि पांच साल में विधानसभा क्षेत्र में दो हजार करोड़ खर्च होंगे।

 किसानों के आंदोलन पर कहा कि अधिकतर कमेटी की रिपोर्ट लागू हो चुकी है । ओर जिनको जानकारी नही है वे आंदोलन कर रहे है । लोन माफी के लिए फैंसला लिया जाना है । उन्होंने यहां कई कार्यकर्ताओ को फटकार भी लगाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement