धनतेरस 2017 -भूल कर भी ना खरीदे ये चीजें,पढ़े अशुभ क्या रहेगा


भक्ति/डिवोशन । धनतेरस हर व्यक्ति कुछ न कुछ नई चीज जरूर खरीदता है। माना जाता है कि इस दिन नई चीज खरीदने से पूरे वर्ष घर धन धान्य से भरा रहता है। कई लोग इस दिन बड़ी खरीदारी खरीदते हैं तो कुछ लोग एक चम्मच लेकर भी इस परंपरा को पूरा करते हैं, लेकिन इस दिन कुछ न कुछ खरीदने के चक्कर में भूलकर ऐसी चीज न खरीद लें, जो अशुभ होता है। ऐसी 4 चीजें हैं, जिस धनतेरस पर नहीं खरीदना चाहिए। 

इस दिन कांच का सामना खरीदने से बचना चाहिए। क्रॉकरी आदि कुछ भी इस दिन न खरीदें। कांच से बनीं चीजें राहु से संबंधित होती है। अगर फिर भी आपके लिए कांच का सामान जरूरी है तो ध्यान रखें कि सामान बिल्कुल  पारदर्शी हो।

एल्युम‌िन‌ियम के बर्तन भी न खरीदें। राहु से संबंध‌ित वस्तु होने के कारण इनकी भी खरीदारी करने से बचें।

चाकू, कैंची, छुरी और लोहे के बरतन इस दिन तो बिल्कुल भी न खरीदें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ