दीपावली पर आई ऐसी वीडियो जिसने आँखों में ला दिए आंसू,आप भी देखे...


वीडियो । कहते हैं जब व्यक्ति कुछ ठान लेता हैं तो उसे पूरा करता ही हैं ! तो वेसे ही राजस्थान के कुछ युवाओ ने एक वीडियो बनाई हैं जिसको देखेंने के बाद आँख में आंसू टपक पड़ते हैं ! घरेलू हिंसा व् नशे पर बनी शार्ट फ़िल्म ने लोगो के दिल में जगह बना ली हैं !

ये वीडियो राजस्थान से कमल फोटोग्राफर टीम द्वारा बनाई गयी हैं, जिसमें सहयोग सूर्यकांत सांखी का रहा हैं.!

 "आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं "

दिल से निवेदन है कि घरेलू हिंसा और नशे का पूर जोर विरोध करे।


बस इसी विषय पर बनाई गई हमारी शार्ट फ़िल्म "त्यौहार" 
जिसमे एक शराबी नशे की आदत से अपना सब कुछ खो बैठता है और जब तक नशे को छोड़ता है तब तक बहुत देर हो जाती हैं ।

 निवेदन है वीडियो को पूरा देखे कही न कही ये वीडियो आपके दिल को छू कर आपके आखो में आंसू जरूर ला देगी ।

देखे वीडियो... ---



ताकि युवाओ की मेहनत को आप सभी के कारण सफलता मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ