Advertisement

Advertisement

राजस्थान -टैक्स बार ने किया जीएसटी के कार्यों का बहिष्कार


श्रीगंगानगर । (गोविंद गोयल) नननगढ़ की टैक्स बार एसोसिएशन ने जीएसटी से संबन्धित सभी कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। यह निर्णय एसोसिएशन की आज रोटरी भवन मेँ हुई बैठक मेँ लिया गया। बैठक मेँ जीएसटी के किर्यान्वयन मेँ आ रही समस्याओं के बारे मेँ चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन के सचिव रोहित अग्रवाल के प्रेस नोट के अनुसार समस्त व्यापारी वर्ग और पेशेवर व्यक्ति जीएसटी अपना चुके हैं। लेकिन सरकार की दोहरी नीति और इससे संबन्धित वेबसाइट की धीमी गति और दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण व्यापारियों और पेशेवर व्यक्तियों का धन और कीमती समय बरबाद हो रहा है। 

इस वजह से एसोसिएशन ने 23 अक्टूबर सोमवार से जीएसटी से संबन्धित सभी कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। यह बहिष्कार जब तक जारी रहेगा जब तक इससे संबन्धित समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। श्री अग्रवाल के अनुसार इस समस्या का हल नहीं हुआ तो व्यापारी वर्ग को आर्थिक और दंडनीय परेशानी के साथ साथ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

एसोसिएशन ने व्यापारियों से इस बाबत सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखने की उम्मीद की है। सूत्र कहते है कि गंगानगर की टैक्स बार भी कुछ ऐसा ही निर्णय करना चाहती है,लेकिन व्यापारी वर्ग का पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है। कल परसों फिर ऐसी ही बैठक होने की उम्मीद है।

 सूत्र ने बताया कि टैक्स बार व्यापारियों को बता तो रहा है, किन्तु अभी तक उनके खुल के आने की कोई सूचना नहीं है। राजस्थान लेवल पर भी ऐसा ही निर्णय लिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात रहे कि दिवाली के त्योहार के बावजूद व्यापारी और वकील जीएसटी की रिटर्न के काम मेँ लगे हुए थे। जबकि वेबसाइट की स्पीड के कारण काम समय पर हो नहीं पा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement