Advertisement

Advertisement

राजस्थान में अघोषित आपातकाल की आहट -गोपाल झा


पत्रकार गोपाल झा की फेसबुक से...

राजस्थान में अघोषित आपातकाल की आहट !
मगर हम चुप रहेंगे। 

हम चाहेंगे कि विरोध आप करें। मुझे मस्त रहने दें। सत्ता की चाकरी कर मुझे सुख मिलता है। क्योंकि हम बिकाऊ मीडिया हैं। हमने अपना स्वाभिमान बेच दिया है। ताउम्र के लिए। 

प्लीज, मैं जा रहा हूँ कुम्भकर्णी नींद में सोने के लिए। मुझे जगाने की चेष्टा मत कीजिएगा। क्योंकि हम डरपोक मीडिया हैं। जमीर को मारकर खुद को पत्रकार कहने में मुझे सुख मिलता है। 

मेरे सुख में दखल न दें। क्योंकि हम सुविधाभोगी मीडिया हैं। अगर फिर भी आप हमसे नफरत नहीं करते तो आपकी सहनशक्ति को दाद देता हूँ। क्योंकि हम बेशर्म मीडिया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement