हनुमानगढ़ । जिला मुख्यालय पर कल हुए एक मामले ने सबको अचम्भित करके छोड़ दिया हैं ! स्थानीय न्यूज़ चैनल में चली खबर का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं । जिसमे हनुमानगढ़ एडीएम प्रकाश चौधरी अपनी नोकरी को लेकर बड़े ही अजीबो-गरीब बोल बोलते देखे जा सकते हैं !
दरअसल मामला कीकरवाली ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं ! अभी जिले भर में चल रहे ओलम्पिक को लेकर ग्राम पंचायत किकरवाली में कबड्डी टीम के विजेता टीम को गलत मार्किंग की वजह हराने व खैल मैदान के समीप छाया-पानी की व्यवस्था ना होने के आरोप लगाते हुए किकरवाली ग्राम पंचायत के ग्रामीण व कॉमरेड ज्ञापन लेकर एडीएम के पास पहुंचे थे ।
एडीएम से वार्ता के दौरान ग्रामीणों व कॉमरेडों की कहासुनी हो गयी । जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया ! वहीं इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जिसमे एडीएम साहब अपनी नोकरी को जूते के नौक पर रखने व जब चाहे इस्तीफा देने की बात कहते हुए नज़र आ रहे हैं !
इसी खबर में वो वीडियो भी मौजूद हैं जो स्थानीय न्यूज़ चैनल पर चला था ।
वहीं इस पुरे घटनाक्रम को लेकर कॉमरेड जगत में काफी आक्रोश देखा जा सकता हैं ! कॉमरेड रघुवीर वर्मा ने बताया की इस तरह जनता का सेवक कैसे व्यवहार कर सकता हैं । जिस प्रकार से उनकी भाषा शैली दिखी वो कभी सही नहीं कहि जा सकती हैं !
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे