Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ यातायात प्रभारी ने किया ऐसा काम की बन गया चर्चा का विषय


कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं । वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित यातायात प्रभारी अनिल चिंदा ने ऐसा काम कर दिया जो की चर्चा का विषय बन चुका हैं ! 

सड़क सुरक्षा सप्ताह तो प्रदेश में विभाग द्वारा बनाया ही जाता हैं लेकिन इस बीच हनुमानगढ़ में यातायात प्रभारी अनिल चिंदा ने करवाचौथ के अवसर पर पति को हेलमेट  पहनाने का संकल्प दिलाने जेसी मुहीम का आगाज कर दिया ! जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं ! 

इस निराली व अनोखी मुहीम ने जिले भर से लेकर प्रदेश भर में भी चर्चा करवा दी हैं ! फ़ेसबुक तो इस मुहीम को लेकर जोरदार कॉमेंट भी आ रहव हैं जो की अपने आप में काबिले तारीफ़ हैं ।

स्थानीय लोगो की माने तो यातायात प्रभारी अपनी कार्यशैली व मेहनत के चलते जिले भर में मशहूर हैं !

वहीं अभी-अभी समाप्त हुए सालासर व पल्लू माता के मेले के दौरान जा रहे पैदल श्रद्धालुओं के लिए रिफ्लेक्टर वितरण किये गए । श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से नियमों को पालन करवाने का भी अनोखा तरीका अपनाया गया था !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement