Advertisement

Advertisement

दिवाली की रात कैलाश नाथ के साथ गद्दी पर उल्लू आ बैठा


श्रीगंगानगर। (गोविंद गोयल)दिवाली पर उल्लू का आना शुभ होता है या नहीं ज्ञात नहीं, लेकिन आज शाम को उल्लू शिवालय मेँ आ गया।

 वह केवल आया ही नहीं बल्कि शिवालय के महंत कैलाश नाथ के पास उनकी गद्दी पर बैठा रहा। उल्लू काफी देर तक गद्दी पर बैठा रहा। कैलाश नाथ जी भी वहीं बैठे रहे। उस समय कई अनेक व्यक्ति भी उनके पास मौजूद थे।

 यह उल्लू कोई बहुत बड़ा नहीं था। इसके बावजूद यह कौतूहल का विषय तो बन ही गया। उल्लू कहाँ से कैसे आया किसी को नहीं पता, लेकिन महंत जी के पास उनकी गद्दी पर काफी देर तक बैठा रहा।

 बड़ी संख्या मेँ दिवाली की रात लोगों ने उल्लू के दर्शन किया। दर्शन करने वालों मेँ नगर के अनेक खास व्यक्ति भी थे। यह एक अनोख संयोग ही है जो दिवाली की रात इस प्रकार से महंत कैलाश नाथ के साथ उनकी गद्दी पर उल्लू बैठा और लोगों ने उसके दर्शन किए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement