Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर। न्यायधीश की गाड़ी को मारी टक्कर,बाल-बाल बचे पत्नी व बच्चे


केसरीसिंहपुर(गुरविंद्र बराड़) श्री करणपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी एंव बच्चे व चालक शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए । कमीनपुरा तिराहे पर हुए हादसे में लोक परिवहन की बस ने उनकी निजी कार को टक्कर मार दी । इस मे सवार एसीजीएम कोर्ट के न्यायधीश सुरेश चौहान की पत्नी व बच्चे सवार थे । कार को श्री करणपुर का सिपाही चला रहा था । 


प्राप्त जानकारी अनुसार निजी वाहन के साथ मजिस्ट्रेट की पत्नी अपने बच्चो को निजी स्कूल से लेकर वापिस करणपुर जा रही थी । कमीनपुरा तिराहे पर श्री करणपुर से तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने कार को टक्कर मार दी । 


जिससे कार चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । उसमे सवार सभी सही सलामत रहे । मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर जीत राम चरण कार व बस को थाने ले गए । अभी तक कोई मामला दर्ज नही हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement