राजेश इंदौरा
फेफाना । ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय आदर्श स्टेडियम में चल रही जिला ओलिम्पिक प्रथम प्रतिभा खोज के तहत दुसरे दिन पुरुष उद्घाटन मैच कबड्डी भगतसिंह क्लब व मोहन मेमोरियल के मध्य हुआ। जिसमें मोहन क्लब विजेता रहा।
इससे पहले उद्घाटन समारोह के दौरान पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पूनियां ने बताया कि गांव से जिला स्तर पर होने वाले इस ओलिम्पिक खेल में छिपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आएगी। जिससे खेलों का स्तर और बढ़ेगा व इससे खेल की भावना भी बढ़ेगी।
40 साल पहले के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया- गांव में 40 साल पहले के बालीबाल खेल के मशहूर खिलाड़ी प्रधान अमर सिंह पूनियां (68)व समाजसेवी भूराराम चाचाण (62)ने भी आपस में बालीबाल खेल कर युवा खिलाड़ियों में जोश भर दिया दोनों खिलाड़ियों ने मैच में रोमांचक बना दिया और यह साबित कर दिया कि खेल में कोई उम्र नहीं होती है।
100 मीटर रिले रैस मैं प्रथम सुनील पुत्र सीता राम
द्वितीय विकास तृतीय सुनील वहीं बैडमिंटन में अर्जुन, शिवकुमार ,सतवीर, जयप्रकाश, कान्हाराम, सुनील बिजारणियां,प्रदीप ,सुधीर कुमार ,यशवंत,संजय,राकेश,सुरेश ,गोपीराम विजेता रहे।
इस दौरान मान सिंह बिजारणियां, उपसरपंच मंगतूराम भादू, रामानुंजन प्रसाद, महेश सहू,दिनेश कुमार, वेद प्रकाश,किरण पाल,शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश, प्रदीप ग्रोवर, रवि शर्मा, अंगद शर्मा, महेन्द्र ज्याणी, गोपीराम छापोला इत्यादि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे