श्रद्धा का सैलाब उमडता है हर गुरूवार
आस्था का केन्द्र बनी पीर दरगाह
हर मुराद पूर्ण करते है पीर साहब
गजसिंहपुर/श्रीगंगानगर (सुरेंद्र गौड़)
गांव एक एफएफबी में बनी लखदाता पीर साहिब की दरगाह क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केन्द्र बनी हुई है।
यहां हर गुरूवार को मेले सा माहौल होता है। गजसिंहपुर सहित आस पास क्षेत्र के लोग यहां मन्नतें मागने आते हैं वही कई सेवक मुरादें पूरी होने पर पीर साहिब की दरगाह पर प्रसाद व चादर चढाने बातें हैं।
प्राप्त जानकारी नुसार गजसिंहपुर से करीब दो किलोमीटर दूर गांव एक एफएफबी में स्थापित लखदाता पीर साहिब की दरगाह में हर गुरूवार श्रद्धा का सैलाब उमडता है।
पीर के दिन दोपहर बाद यहां मुरादें मांगने वाले भक्तों का आना शुरू होता है जो देर शाम तक बदस्तूर जारी रहता है।
पीर साहिब के सेवक यहां मिठाई, प्रसाद,नियाज व पीर साहिब की समाधि पर चादर ओढाकर अपनी आस्था प्रकट करतें है।
वहीं अधिकतर लोग मुरादें पूर्ण होने के उपलक्ष में यहां लंगर लगाते है व पीर साहिब की समाधि पर चादर ओढातें हैं।
दिलचस्प बात यह है की इस मजार पर हर धर्म का व्यक्ति बडी आस्था से पहुंचकर शीश नवाता है।
हर गुरु वार को यहाँ मेले का सा माहौल रहता है । सेवक हरदीप बैँस (कनाडा) ने बताया की उनका यहाँ साथ ही आवास है। उनके परिवार को यहाँ के बारे में पीर साहब के स्वप्न आते थे । वे बार बार यहाँ दरगाह बनाने की बात पर भी जोर देते थे । उसी स्वप्न के निर्देशानुसार यहाँ दरगाह बनी ।
लोगों की मुरादे पीर साहब पूर्ण करते है । इसी आस्था के चलते यहाँ हर गुरुवार मेले सा माहौल रहता है । यहाँ हर इच्छा पूर्ण होती है ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे