देखे वीडियो: राजस्थान के आईपीएस अफसरों की सम्पत्तियों की जांच पर एतराज क्यों?,एडीजी इंदू भूषण की आवाज को दबाया नहीं जाए


राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदू भूषण एक बार फिर चर्चाओं में हैं। 30 अक्टूबर को भूषण ने अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है।


 इस पत्र में राजस्थान के कुछ बड़े आईपीएस की सम्पत्तियों की जांच कराने की मांग की गई है। अपने पत्र में एडीजी ने लिखा है कि इन अफसरों ने जब पहली दफा पुलिस की वर्दी पहनी थी, कितनी सम्पत्ति थी और आज कितनी है? इस बात की उच्च स्तरीय जांच की जाए।


 यदि ईमानदारी से जांच कराई जाएगी तो राजस्थान पुलिस में फैले भ्र्रष्टाचार का पता चल जाएगा इस समय केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चल रही है, जिसका नारा है न खाऊगा न खाने दूंगा। यदि कोई आम व्यक्ति पत्र लिखता तो खास बात नहीं होती,लेकिन इस बार एडीजी स्तर के अधिकारी ने पत्र लिखा है इस लिए मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को  जांच तो करवानी ही चाहिए। 


आमतौर पर यही माना जाता है कि पुलिस  अथवा अन्य विभागों के अधिकारी प्रति वर्ष अपनी सम्पत्तियों की घोषणा करते हैं, ऐसे में सरकार को भी पारदर्शिता दिखाते हुए बड़े अफसरों की सम्पत्तियां सार्वजनिक करनी चाहिए। 

वायरल पोस्ट....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ