सूरतगढ़ ।(रामकरण पूनम प्रजापति) न्यू साईं फिल्म प्रोडक्शन सूरतगढ़ द्वारा चोपड़ा धर्मशाला मे आयोजित टेली फिल्म "शराबी की जिंदगी"का ट्रीजर युथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष गगन बिडिंग,बसपा नेता डूंगरराम गेदर किसान नेता राकेश विश्नोई ने किया।
कार्यक्रम मे बोलते हुए गगन बिडिंग ने कहा फिल्म प्रोडक्शन की पूरी टीम समर्पण भाव से समाजहित कार्य कर रही है।टीम लगातार सामाजिक बुराइयो को उखाड़ने का प्रयास करती रहे।इन्होंने फिल्म के माध्यम से सामाजिक बुराई को गहनता से लेते हुए सभी पहलुओ को उजागर किया है। बसपा नेता डूंगरराम गेदर ने कहा कुछ सामाजिक बुराइयो को परम्परा से जोड़ दिया जाता है जो महज अंधविस्वास है।
उन्होंने बताया आज भी हमारे समाज मे एक बीमारी"खुलखुलियो"हो जाने पर बच्चों को रम या शराब पिलाते हँ जो सरासर गलत है,इससे युवा गलत आदत सीखता है।उन्होंने कहा टीम ने बिना शराब पीए जो शराब की एक्टिंग की वो भी एक प्रेरणादायी कार्य है।किसान नेता राकेश विश्नोई ने कहा हमारी टीम ने कलाकारों के बीच जाकर सब कुछ देखा,इनका समर्पण कार्य करने की शैली सब अच्छी लगी।टीम ने जो सामाजिक बुराई के लिए कार्य किया है वो हम सब मिलकर ही दूर कर सकते हँ।
इससे किसानो ओर मजदूरो को ही ज्यादा नुकसान होता है।मरुधर करियर मेकर्स के संचालक योगेश सूरतगढ़ ने पूरी टीम के लिए कहा की उन्होंने जो मुद्दा उठाया है उससे आज का युवा जुड़ा हुआ है ओर उसी को इस बुराई को दूर करने के लिए आगे आना होगा।एकेडमी के सभी युथ को समय समय पर इस हेतु प्रेरित किया जाता है। राज्य महिला आयोग सदस्य रजनी मोदी ने कहा व्यक्ति वातावरण से बहुत कुछ सीखता है तो उसके पॉजिटिव पॉइंट को ज्यादा ग्रहण करें।
मन मे एक कसक थी-शबनम खान
फिल्म की कहानी ओर डायलॉग लिखने वाली शबनम खान ने बताया जब वे 14 वर्ष की थी तो शराब के ऊपर एक कहानी पढ़ी और उसके मन मे आया इस प्रकार की एक कहानी त्यार कर कार्य किया जाये।उन्होंने काफी मेहनत मरके अंधविस्वास का अंदर समावेश किया ओर शराबी के परिवार के साथ क्या क्या होता है ये सब उसमे समाहित किया।सभी के सहयोग से मुझे और पूरी टीम को सम्बल मिला।
राजस्थानी मैं भी काम करयो जावे-मनोज स्वामी
राजस्थानी भाषा आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार मनोज स्वामी ने कहा टीम ने विषय अच्छा चुना है इसमे जज्बात ओर आंतरिक भाव पैदा करने के लिए राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस फिल्म का निर्माण राजस्थानी मे भी किया जाये।उन्होंने राजस्थानी मे"आदमी री जूण"बताया और पूरी टीम को बधाई देते हुए हौंसला दिया।
टीम के मीडिया प्रभारी रामकरण पूनम प्रजापति ने बताया इस फिल्म के निर्माण मे सबसे न्यद सहयोग ग्राम पंचायत 4के एस आर के सरपंच पति और भाटिया आश्रम सूरतगढ़ का रहा जिन्होंने टीम को आर्थिक शारीरिक ओर रहने खाने हेतु संसाधन उपलब्ध करवाये,किसी प्रकार की कोई दिक्त नही आने दी।प्रजापति ने बताया इस प्रेरणादायी फिल्म को राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत ओर शिक्षण संस्थाओ मे दिखाया जायेगा।कार्य कर्म मे डायरेक्टर पवन भार्गव ओर एक्टर सलीम खान ने आये हुए सभी मेहमानो का स्वागत किया।
गुलशन बगड़बा ने फिल्म के गीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम मे डायरेक्टर आनंद यादव,बाल कलाकार मुस्कान खान,अमन खान,टीनु,विवेक,सतीश छिम्पा,सीमा स्वामी,सरपंच अमीचन्द कुलडिया,प्रभु गेदर,हरीश शेखश्रीया,अममिलल घोयल,कांग्रेस सेवादल के सतनाम वर्मा,मुकेश बिण्जारा,राजकरण विश्नोई,जगदेव सिंह बराड सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे