लॉयन्स क्लब भटनेर के सेवा सप्ताह का सेवा विकलांग में हुआ समापन
जरुरतमंद निशक्तों को दिया गया जरुरत का सामान
हनुमानगढ़ : निशक्त यानि विकलांग समाज का ही अभिन्न अंग हैं। निशक्त समाज पर किसी प्रकार का बोझ नहीं हैं और उन्हें दया की नहीं बल्कि समाज के सहयोग की आवश्यक्ता है। यदि समाज अपने निशक्त साथियों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है तब निश्चित रुप से निशक्त समाज को निराश नहीं करेंगे और अपने पैरों पर खड़ा होकर प्रदेश व देश के विकास में सार्थक भूमिका निभाएंगे। यह कहना है लॉयन्स क्लब भटनेर के अध्यक्ष दिवेश नागपाल का।
उन्होंने कहा कि अपनी विकलांगता को आधार बनाकर दूसरों पर आश्रित होना सरासर गलत है लेकिन इसी समाज में हजारों की तादाद में ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने अपनी विकलांगता पर जीत हासिल करते हुए एक मिसाल कायम की है।
कोषाध्यक्ष लायन डॉ नरेन्द्र सभरवाल ने कहा निशक्त मौजूदा दौर में जहां सरकारी नौकरियों में कार्यरत्त हैं वहीं निजी कार्यक्षेत्रों, बिजनेस के साथ-साथ खेलों में भी देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
जोन चेयरमैन लॉयन मनमोहन गर्ग ने कहा कि निशक्त युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानना चाहिए और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुडक़र अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करना चाहिए।
संरक्षक लायन दिनेश गुप्ता ने कहा कि लॉयन्स क्लब भटनेर निशक्तों सहित समाज के हर उस युवा की सहायता करने के लिए तत्पर है जिसमें प्रतिभा और आगे बढऩे की चाहत है।
भटनेर क्लब द्वारा सेवा सप्ताह आयोजित किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि जरुरतमंदों की उनकी जरुरतों के मुताबिक सहयोग प्रदान किया जा सके।
लायन दीपक गोयल ने कहा कि भगवान यदि किसी व्यक्ति को अंगविहीन बनाता है तब निश्चित रुप से उसमें अनेक प्रकार की अन्य प्रतिभाओं का सृजन भी करता है। ऐसे में निशक्त को अपनी भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानना चाहिए और हर संभव प्रयास करते हुए उसे निखारने का प्रयास करना चाहिए।
लॉयन पवन अग्रवाल ने कहा कि समाज ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहता है जो प्रतिभावान हो। उन्होंने कहा कि लॉयन क्लब द्वारा ऐसे निशक्तों को चिन्हित किया जाएगा जो अपनी मेहनत और लगन के बूते आगे बढऩे के लिए प्रयासरत्त हैं। उन युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
निशक्त जन सेवा कार्यक्रम के तहत सेवा विकलांग में बच्चों को फल और उनकी जरुरतों का सामान वितरित किया गया। क्लब सदस्यों ने निर्णय लिया कि केवल किसी निर्धारित दिन में ही नहीं अपितु समय-समय पर निशक्तों की सेवा के लिए सभी सदस्य सेवा विकलांग में पहुंचते रहेंगे। इस अवसर पर लॉयन श्याम रामावत, कृष्ण गर्ग, विक्की बंसल, आशीष गुप्ता,और राघव गर्ग मौजूद रहे। संस्था संचालक हेमंत गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे