Ad Code

Recent Posts

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई


बहलोलनगर के चौधरी चरणसिंह स्टेडियम में पंयायत स्तर के ग्रामीण ओलम्पिक खेल शुरू हुए।इन खेलों में 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद,बैडमिंटन सहित अनेक खेलों में प्रतिभागियों ने किस्मत अाजमाई।

उद्घाटन कार्यक्रम में सरपंच रीटा मूंढ,सचिव अशोक शर्मा,प्रधानाचार्य रामस्वरूप खिलेरी,शारीरिक शिक्षक विनिता बेनिवाल,घेरूराम गोदारा,तेजासिंह चहल सहित अनेक गणयमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पंचायत स्तर पर 150 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए।इससे पूर्व साथिन संतोष देवी ने सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ