फेफाना|(राजेंश इंदौरा) सुबह फेफाना सरकारी स्कूल की बस पलटने से छात्राओ को मामूली चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार गांव पदमपुरा व गुड़िया की छात्राए फेफाना के बालिका व आदर्श उमावि में अध्ययनरत है जो हर रोज अपने किराए की जीप में रोजाना सवार होकर आती है
मगर आज सुबह करीब 9 बजे शांति बि्कस ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रही बाल विकास स्कूल नोहर की स्कूल बस आने से दोनों बस व जीप अनियंत्रित हो गई जिससे जीप सड़क के निचे उतरने से पलट गई।
जीप में सवार पदमपुरा की तीन छात्राओ को मामूली चोट आई है दोनों ड्राइवरो की सुझ-बुझ से.क्लिक करे व खबर पढ़े सभी बच्चों को फेफाना के सरकारी अस्पताल में पहुँचाया मौके पर सभी तीनो स्कूल के स्टाफ पहुँच कर बच्चों से बात की व उनका हौसला बढ़ाने में मदद की।जीप में बच्चों की संख्या बीस थी। अन्य सभी बच्चे सुरक्षित है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे