बिज़नेस । एचएमडी ग्लोबल के सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। नए Nokia 2 को अभी रूस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां पर हैंडसेट की कीमत 7,990 रूबल (करीब 8,800 रुपये) है।
पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के बारे में नोकिया ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फोन की बिक्री नवंबर के मध्य से शुरू होगी। ग्लोबल मार्केट में नोकिया 2 की औसत कीमत 99 यूरो (करीब 7,500 रुपये) होगी।
कंपनी ने अभी नए नोकिया स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग 4100 एमएएच की बैटरी को लेकर कर रही है। इसके बारे में 2 दिन तक की बैटरी लाइफ का दावा है। इसके अलावा हैंडसेट पॉलीकार्बोनेट बॉडी और 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आता है।
नोकिया 2 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि यह अपनी क्लास का बेहतरीन डिस्प्ले है। डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1:1300 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इस कीमत में हैंडसेट की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi 4A और Moto C से होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे