Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ : फेफाना में कबड्डी महामुकाबला,प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए रोमांचक मुकाबले



बेजलपुर हरियाणा की टीम बनी सिरमौर
फेफाना -  गांव के लाला लाजपतराय पार्क में चल रही पहली कबड्डी प्रतियोगिता समारोह पूर्ण संपन्न हुई। फाइनल मुकाबला हरियाणा की टीमों के मध्य हुआ इससे पहले   प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले में दडबा ने पीलीमंदौरी की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा  सेमीफाइनल बेजलपुर ने दडौली को एकतरफा मुकाबले में हराया। 

फाइनल मुकाबला बेजलपुर व दडबा के मध्य ही बहुत रोमांचक रहा इस जबरदस्त मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। पहले हाफ टाइम से पहले दडबा काफी आगे चल रही था मगर दुसरे हाफ टाइम में बेजलपुर ने वापसी करते हुए टाइम पुरा होने तक स्कोर बराबरी पर कर दिया जिसके चलते यह मैच दोबारा पांच मिनट का करवाना पड़ा मगर दुसरे मैच में बेजलपुर की एक तरफा जीत हुई। 


दर्शकों ने खिलाडि़यों का हुटिंग व ढोल नगाडौ से उत्साह बढ़ाया।पुरस्कार वितरण समारोह में पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पूनियां ने हरियाणा के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा की टीमों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर सब का दिल जीत लिया उन्होंने एकजुट होकर इस खेल को खेल की भावना से खेला । 

खेल प्रेमी भूराराम चाचाण ने कहा कि कबड्डी के मैच हर साल करवाने चाहिए जिससे गांव के खिलाड़ियों को कुछ सिखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर व बेस्ट रैडर को 1100 रुपये व विजेता टीम को प्रथम ईनाम 21000 व 
द्वितीय इनाम 11000 रूपए नकद पुरस्कार दिया गया।इस दौरान पूर्व प्रधान उर्मिला बिजारणियां,
,लाधुराम ज्याणी,वेद प्रकाश चाचाण, मान सिंह बिजारणियां, राजकुमार जाखड,नंदलाल बंसल,राजेन्द्र गोदारा,अरविंद जाखड,सिताराम, सुरेश व विजय ने भी विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement