Advertisement

Advertisement

आकाशवाणी रेडियो : आकाशवाणी से नए कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू,देखे क्या रहेंगे कार्यक्रम...


बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति बालवाटिका में
आकाशवाणी कॉटन सिटी चैनल सूरतगढ़ से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बहलोलनगर के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का प्रसारण रविवार सुबह 9 बज कर 40 मिनट पर बालवाटिका कार्यक्रम में होगा।

आकाशवाणी सूरतगढ़ के कार्यक्रम प्रमुख श्रवणकुमार मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति रूचि पैदा करने और अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकाशवाणी से बच्चों के कार्यक्रम बालवाटिका का प्रसारण प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बज कर 40 मिनट पर शुरू किया गया है।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती है।इसी संदर्भ में इस रविवार को राजकीय विद्यालय बहलोलनगर के बच्चों का प्रसारण होगा।

मीणा ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी रमेश शर्मा"बाहिया",कार्यक्रम निष्पादक सुधांशु पटेल,वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा,वरिष्ठ चौपाल कॉम्पीयर बीरूराम चांवरिया, कैजुअल अनाऊंसर/कॉम्पीयर टीम,पूरे कार्यक्रम विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के भरपूर सहयोग से बुजुर्गों के प्रेरणादायी अनुभवों को साझा करने के लिए "अक्षय छाया" कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया गया है।लघु उद्योगों और समाज कल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने व जागरुकता लाने के उद्देश्य से मेहनतकश लोग कार्यक्रम शुरू किया गया है।क्षेत्र के पंजाबी भाषी श्रोताओं की मांग पर प्रत्येक शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा द्वारा प्रस्तुत सुप्रसिद्ध पंजाबी कार्यक्रम मिट्टी दी खुशबू की समय अवधि को बढा़कर 1 घंटा कर दिया गया है और महीने के आखिरी शुक्रवार को ये कार्यक्रम फोन इन फरमाईशी होगा।फिल्म संगीत पर आधारित फरमाईशी हैलो मनभावन का प्रसारण प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे से 12 बजे कर दिया गया है।


मीणा ने कहा कि रेडियो के प्रति श्रोताओं की रूचि और जागरुकता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों में वांछित परिवर्तन करते हुए स्थल रिकार्डिंग पर आधारित कार्यक्रमों के प्रसारण को भी बढ़ावा दिया गया है।कैजुअल अनाऊंसर नरेश वर्मा ने बताया कि इस रविवार को प्रसारित होने वाले स्थल रिकार्डिंग पर आधारित बालवाटिका कार्यक्रम वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा और कार्यक्रम निष्पादक सुधांशु पटेल द्वारा  रिकार्ड किया गया।इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता राजेश चड्ढा होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement