Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ : फेफाना में जगह जगह शराब व सट्टेबाजी के अड्डे,लोग हो रहे हैं परेशान

राजेंश इंदौरा
फेफाना ।- गांव में इन दिनों शराब व सट्टोरियो के अड्डे जगह जगह होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मनोज, सुभाष व राजेश ने बताया कि गांव में एक ही ठेका निर्धारित किया गया है मगर गांव में हर गली चौराहों पर यह व्यवस्था होने के कारण नशेडी रात भर शराब पीकर हुडदंगबाजी करते हैं 

जिस कारण आम-खास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में हरियाणा के ठेकेदारों द्वारा घरेलू ठेको पर शराब परोसने का काम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है दूसरी ओर सट्टेबाजी को लेकर भी गांव में माहौल बिगडता हुआ नज़र आ रहा है सट्टेबाजी के कारण गांव में रोजाना हजारों रूपए की पूँजी बर्बाद हो रही है। 


ज्यादातर मजदूर वर्ग की पूँजी बर्बाद हो रही है मजदूर वर्ग के लोग अपनी मेहनत का पैसा शाम होते ही सट्टोरियो के हवाले कर देते हैं जिससे उनकी आर्थिक ढाँचा दिनों दिन बिगडता ही जा रहा है गांव में राज्य के अलावा इन दिनों हरियाणा के सट्टोरियो का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। काफी शिकायतों के बाद भी अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे रोकने की माँग की है।

ताश के पतो पर जुआ देखे नीचे वीडियो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement