श्रीगंगानगर : बेरहमी! गौधे पर धारधार हथियार से वार,10 इंच गहरा घाव...


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)पंचायत समेजा के लालपुरा में आज सूबह संवेदनहीन किसी शख्स ने खुले घुम रहे गोधे पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया।


जिससे बेचारे बेजुबान  पशु के पेट में 10इंच लम्बा व 3 इंच गहरा घाव हो गया।घायल गोधे को देखकर अच्छे भले व्यक्ति की रूह तक कांप गई,लेकिन बेरहम पापी को जरा सी भी दया नही आई।बेचारे बेसहारा पशु ने उसका ऐसा कौनसा कीमती समान चुरा लिया जिसकी इतनी बड़ी सजा मिली। 


गोधे को सांस तक बेहद तकलीफ से मिल रहा था,जैसे ही सांस ली जाती आंते बाहर निकल कर आ रही थी।ऐसे अपराध की तो सभ्य समाज में कल्पना तक नही की जानी चाहिए।


गाव के कुछ युवाओं ने घायल गोधे को देख समेजा के सरकारी डॉक्टर को फोन पर सुचना देकर बुलाया।डॉक्टर विक्रम भाटी ने गोधे की चमडी टांके लगाकर सही की।डॉक्टर के मुताबिक घाव गहरा हैं लेकिन जल्द स्थिति में सुधार हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ