Ad Code

Recent Posts

हनुमानगढ़ : नोहर में हुआ हादसा,एक कि मौत....


 नोहर (रोहिताश सैनी) हादसा टायर पर रबर चढ़ाने वाली मशीन के कारण हुआ। बताया जाता है कि रेलवे फाटक के पास स्थित फौजी टायर सर्विस पर दुकान मालिक का परिचित यूनुस, जब्बार और एक अन्य टायर पर रबर चढ़ा रहे थे


 इसी दौरान मशीन का बैरिंग निकल गया। जिस कारण मशीन पर लगा टायर घूमते हुए तेजी से निकला। 

इसकी चपेट में आने से यूनुस कि तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार और एक अन्य युवक घायल हो गया। घायलों को आस पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।


 जहां अज्ञात युवक को गंभीर हालत में अन्यत्र रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नही हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ