Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर : प्रशासन झुका,धरना समाप्त


 समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज तीसरे दिन भी अनुपगढ़ के बाण्डा गांव में शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर वाटरवर्क्स के सामने धरना लगे रहने से प्रशासन को ग्रामीणों की मांगों के आगे झुकना पड़ा।


ग्रामीणों ने इंद्राज मगलाव के नेतृत्व में व्यवस्था सुधार हेतु तहसीलदार से मुलाकात की थी जिसमे तीन दिन का समय मांगा गया था।आज प्रशासन ने सरपंच को वाटरवर्क्स के नवनिर्माण व साफ पानी के लिए 96 लाख 43 हजार की वित्तीय स्वीकृति दे कर धरने स्थल पर भेजा।


अब इस राशि से वाटरवर्क्स का जीर्णोद्धार किया जायेगा।मांग पुरी होने पर ग्रामीणों में खुशी का महौल था।आज एक उदघाटन समारोह में विधायक ने भी वाटरवर्क्स के खस्ता हालत की बात से सहमति जताई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement