Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर : पुलिस को दिया 6 नवंबर तक का समय


श्रीगंगानगर।(गोविंद गोयल) संयुक्त व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष तरसेम गुप्ता के नेतृत्व में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर 6 दुकानों पर एक साथ हुई चोरियों के मामले मेँ  पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर रोष व्यक्त किया करते हुये चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। 


शिष्टमण्डल ने एडिशनल एसपी को कहा कि चोरी की घटनाओं सेव्यापारियों में भारी असंतोष है। पिछले दिनों से मारपीट व चोरियों की वारदातें शहर में आम हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही न किये जाने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और आमजन में भय व आक्रोश है।संयुक्त व्यापार मण्डल को मजबूर होकर कठोर आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिये निर्णय लेना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। 


एडिशनल एसपी ने शिष्टमण्डल से 4-5 दिन का समय मांगा। इस पर संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा 6 नवम्बर, सोमवार तक का समय दिया गया है। इस अवसर पर कृष्ण मील, तरसेम गुप्ता, हरिओम लुथरा, निर्मल जैन, नीटा राज सुखीजा, नरेश सेतिया, जगदीश जांदू, महेश पेड़ीवाल, हरीश कपूर, महेश गुप्ता, रामचन्द्र कालड़ा, अशोक मुजराल, सुभाष जैन, रमेश गर्ग, कपिल असीजा, दीपक मिड्ढा, सोनू अनेजा, संदीप शेरेवाला, मदन मनचंदा, सुरेन्द्र गर्ग, श्यामजी, अंकुर मिगलानी, मनोज डुंगाबुंगा सहित पदाधिकारी व सदस्य व्यापारीगण उपस्थित थे। इससे संबन्धित खबर के लिए क्लिक करें- व्यापरियों का धरना। नारेबाजी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement