Advertisement

Advertisement

उड़ी पीएम के नियमों की धज्जियां, धरे रह गए सीएम के वादे......!


बेरोजगार युवाओं के हक पर अपनी रोटी पका रहे योजना भवन के अधिकारी.......

योजना भवन के निदेशक ओमप्रकाश बैरवा व संयुक्त निदेशक कुलदीप भट्टनागर सहित कई आला अधिकारियों पर आरोप....

अपनो को लाभ पहुंचाने के लिए छिन रहे हैं बेरोजगार युवाओं का हक......

15 लाख युवाओं को रोजगार देने वाली राजे सरकार के अपने ही युवाओं के हक में बन रहे हैं बाधक...........

---------------------------------------------
राजस्थान में भाजपा सरकार के द्वारा चुनावों के दौरान सरकार में आने के लिए 15 लाख युवाओं को रोजगार देने के बड़े बड़े दावे कर युवाओं को लुभा कर  भाजपा ने सरकार बना ली। किंतु आज तीन साल पुरे हो गए ऐसा भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया।


 वहीं दूसरी ओर देखा गया कि बेरोजगार युवाओं के हक पर कई उच्च स्तरीय अधिकारी छापामारी कर अपनो को लाभ पहुंचाने की पुरी तैयारी कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की वाई.आई.पी. योजना के अंतर्गत पढे लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना चाहिए था । किंतु योजना भवन के निदेशक ओमप्रकाश बैरवा व संयुक्त निदेशक कुलदीप भट्टनागर सहित कई आला अधिकारियों ने मिलकर अपने लोगों को इसका लाभ दिया। जानकारी के अनुसार संयुक्त निदेशक कुलदीप भट्टनागर ने अपनी बेटी पूजा भटनागर को इस योजना में शामिल कर हर माह के लगभग 35 हजार रुपए का लाभ पहुंचा रहे हैं । 

ऐसे ही योजना भवन के निदेशक ओमप्रकाश बैरवा ने इस योजना में बेरोजगार युवाओं को ना लगा कर अपने घर वालों को लगा कर अपने पद का दुरुपयोग किया है। और माना जा रहा है कि किसी सरकारी कर्मचारी ने इस मामले को ऊपर पहुंचाने की कोशिश की तो उसे निलंबित कर दिया गया। क्या ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाए गए नियमों की अवहेलना नहीं की जा रही है।क्या राजे सरकार अपने वादे पुरा कर रही है या युवाओं के साथ छल कर अपनो को लाभ पहुंचा रही है । आप तय करें।

लेखक:- पत्रकार कमलेश शर्मा की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement