Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर मेँ एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा


श्रीगंगानगर। इस क्षेत्र के लिए यह खबर कुछ सुकून देने वाली हो सकती है कि श्रीगंगानगर मेँ एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने के लिए कागज आगे चलने लगे हैं। प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। यह सब हुआ बीजेपी नेता प्रहलाद टाक के उन प्रयासों से जो वो कई सप्ताह से लगातार कर रहे थे। बीकानेर स्थित स्वामी केश्वानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी के ओएसडी और टैक्निकल एडवाइजर डॉ एन के शर्मा ने इस बाबत प्रहलाद टाक को पत्र लिख इसकी सूचना भी दी है। डॉ शर्मा की ओर से श्री टाक को भेजे गए पत्र मेँ बताया गया है कि स्वामी केश्वानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से राजस्थान सरकार को श्रीगंगानगर मेँ एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है। डॉ शर्मा ने अपने पत्र मेँ उस पत्र का हवाला भी दिया है जो श्री टाक ने वीसी को दिया था। ज्ञात रहे कि प्रहलाद टाक ने श्रीगंगानगर मेँ एग्रीकल्चर कॉलेज खुलवाने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित अनेक नेताओं से मुलाक़ात कर उनको ज्ञापन दिया था। वे स्वामी केश्वानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी से भी मिले थे। उसी के संदर्भ मेँ वीसी के ओएसडी ने श्री टाक को प्रस्ताव भिजवाने की जानकारी दी है। [ फाइल फोटो]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement