Advertisement

Advertisement

बीजेपी के प्रोग्राम मेँ कामिनी जिंदल का होर्डिंग नए समीकरण के संकेत

श्रीगंगानगर। प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर आज रामलीला मैदान मेँ बीजेपी का जो प्रोग्राम होने वाला है, वहां जमींदारा पार्टी की नेता विधायक कामिनी जिंदल का बड़ा होर्डिंग लगाया गया है। यह होर्डिंग मैदान के अंदर मेन गेट पर लगा हुआ है। इस होर्डिंग पर  राजस्थान सरकार के सफल चार पूर्ण होने पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई-कामिनी जिंदल,विधायक, श्रीगंगानगर लिखा हुआ है। हालांकि अभी तक ना तो कामिनी जिंदल बीजेपी मेँ  शामिल हुईं हैं और ना ही उनकी जमींदारा पार्टी का बीजेपी मेँ विलय हुआ है, इसके बावजूद उनका होर्डिंग नए राजनीतिक संकेत देने के लिए काफी है। कामिनी जिंदल की ओर से सरकार को सफल बताना और प्रदेशवासियों को बधाई देने जैसी बात ये साबित करती है कि वे बेशक अधिकृत रूप से सत्तारूढ़ पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन विपक्ष से भी उनका कोई नाता नहीं है। हालांकि रायसिंहनगर की विधायक सोना देवी भी जमींदारा पार्टी की हैं, लेकिन उनका  कोई होर्डिंग सुबह आठ बजे तक रामलीला  मैदान मेँ नहीं लगा हुआ था। हां, उनके सामने चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के बलबीर लूथरा का होर्डिंग कामिनी जिंदल के साथ जरूर लगा हुआ है। श्री लूथरा के अलावा और किसी बीजेपी लीडर का कोई होर्डिंग नहीं है। एक तरफ कामिनी जिंदल का होर्डिंग है, दूसरी तरफ सभापति अजय चान्डक का होर्डिंग। सभापति के होर्डिंग पर स्वच्छता के बारे मेँ लिखा हुआ है। अभी ये तो पता नहीं लगा कि कामिनी जिंदल का होर्डिंग स्थानीय बीजेपी ने अपनी ओर से कोई संकेत देने के लिए लगवाया है या खुद विधायक कामिनी जिंदल ने। परंतु यह होर्डिंग इस जिले मेँ नहीं तो कम से कम श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति मेँ बड़ा परिवर्तन होने के इशारे जरूर कर रहा है। जिले मेँ बीजेपी के चार विधायक हैं, किसी के होर्डिंग आज सुबह तक दिखाई नहीं दिये थे। 

 
अगर सुबह के बाद बीजेपी विधायकों के होर्डिंग लगाए भी गए तो वे कामिनी जिंदल के होर्डिंग से दूर ही लगेंगे। क्योंकि कामिनी जिंदल के होर्डिंग के साथ तो बलबीर लूथरा का होर्डिंग लगा हुआ है। अब तो यह देखना है कि जमींदारा पार्टी के झंडे तले विधायक का चुनाव जीतने वाली कामिनी जिंदल बीजेपी के इस प्रोग्राम मेँ आती हैं या नहीं। आतीं है तो उनको कितना महत्व मिलता है। क्योंकि इस प्रोग्राम मेँ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी होंगे। हां, अजय चान्डक से जब होर्डिंग के बारे मेँ पूछा गया तो वे बोले, बीजेपी मेँ शामिल नहीं हो रहा। वह होर्डिंग स्वच्छता का संदेश देने के लिए है। [ सभी फोटो आज सुबह आठ बजे की]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement